-->

Nov 5, 2010

"दिवाली खूब मनाओ "


सबको मुबारक हो यह पावन दिवाली !
दीप करते है आज , घर की रखवाली ! !
यह पावन पर्व सबको देता है खुशहाली !
दीपो से बच्चे खेलते है जैसे बाग में माली ! !
इस दिन ,कोई जन रहता नहीं उदास !
बेशक हो फटेहाल ,या हो लक्ष्मीके दास ! !
इस दिन खुशियों की ,रहती सबको आश !
खुले आसमान के नीचे ,स्वर्ग का होता है आभाष ! !

इतिहास बताता है,इसदिन सीता माता अयोध्या आयी !
अवधपुरी के नागरिको में ,वे खुशियाँ लेकर आयी ! !
यह पर्व याद दिलाता है, हमे भाइयों का प्यार !
इसे जान कर ,भ्रातृत्व द्रोहियों हो जाओ होशियार ! !
लोग कहते है, यह त्यौहार है धनियों का !
पूजन होता है, रात्रि में गहनों और मणियो का ! !
मेरे दाता मुझे ,धन बताते है मेहनत और ईमानदारी !
तो फिर गरीब को भी ,मनो धनी यही है समझदारी ! !

आओ हम सब मिलकर ,इस पवन पर्व को मनाये !
बुराइयाँ सब छोड़ कर, हम भ्रातृत्व प्रेम को अपनाएं ! !
दिन-दुखियों को ही ,तुम गले से लगाओ !
मेरी यह तम्मना है ,दिवाली तुम खूबमनाओ ! !

कुँवरानी निशा कँवर नरुका "



बस अनन्त अनमोल है माँ | ज्ञान दर्पण
मेरी शेखावाटी

Share this:

Related Posts
Disqus Comments