-->

Oct 18, 2013

राजस्थान की २० से 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगा भारतीय शक्ति दल

स्व. आयुवान सिंह जी शेखावत और क्षत्रिय वीर ज्योति की राजनैतिक विचारधारा को धरातल पर लाने हेतु हाल ही में घटित भारतीय शक्ति दल की कल दिल्ली के मालवीय नगर में एक उच्च स्तरीय मंथन बैठक हुई| बैठक में शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.वी.पी. सिंह, कैप्टेन राय और क्षत्रिय वीर ज्योति के वरिष्ठ सदस्य शामिल थे|

बैठक में पार्टी को मजबूत करने, पार्टी सदस्यों के आकंडे कंप्यूटरीकृत करने, राज्य में जिला, विधानसभा व पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित करने, पार्टी की विचारधारा से जुड़े अन्य दलों से चुनाव लड़ने वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर प्रत्याशियों की आर्थिक मदद करने, प्रभावी मीडिया सैल गठित करने के साथ ही राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में २० से 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया| जिनमें क्षत्रियों की पारम्परिक सहयोगी दलित जातियों को भी प्रतिनिधित्त्व देने का निर्णय लेते हुए दलितों को भी टिकट देने पर सहमती बनी|

शक्ति दल ने राजस्थान में अपने चुनाव लड़ने की रणनीति स्पष्ट करते हुए साफ़ किया कि जिस किसी विधान सभा क्षेत्र से क्षत्रिय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है भले ही वह किसी पार्टी से हो शक्ति दल उनके खिलाफ किसी को टिकट नहीं देगा और क्षत्रिय उम्मीदवार का समर्थन करेगा|

ज्ञात हो क्षत्रिय वीर ज्योति राजस्थान विधानसभा में सभी दलों के मिलाकर ४० क्षत्रिय विधायक विधानसभा में पहुंचाने की रणनीति पर कार्य कर रहा है| और क्षत्रिय वीर ज्योति की इस मुहीम में राजस्थान के कई क्षत्रिय सामाजिक संगठन साथ दे रहे है| अभी भारतीय शक्ति दल की और से अलवर की दो सीटों बानसूर व अलवर विधानसभा क्षेत्र से क्रमश: रमेश सिंह शेखावत व बच्चू सिंह बसेठ का नाम घोषित किया गया है|

Share this:

Related Posts
Disqus Comments