-->

Oct 12, 2013

राजपूत युवा परिषद् अलवर ने किया वीरांगनाओं का सम्मान

श्री राजपूत युवा परिषद् की ओर से शुक्रवार को अलवर शहर के कोठी गंगा निवास में आयोजित कार्यक्रम में वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया और महापुरुषों के चित्रों की प्रदर्शनी के साथ राजपूत इतिहास से सम्बंधित पुस्तक मेले का आयोजन किया गया| इस अवसर पर वीरांगनाओं को कार्यक्रम के अतिथियों ने शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम में आये वक्ताओं ने समाज को एकजुट रहने का आव्हान किया| वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज का व्यक्ति किसी भी राजनैतिक पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़े हमारा लक्ष्य उसे जीतना होना चाहिए| जिससे राजपूत समाज के अधिक से अधिक लोग चुनकर विधानसभा में जाये| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के संस्थापक सदस्य महावीर सिंह राठौड़ थे, जबकि विशेष अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेदसिंह करीरी थे|

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राजेन्द्र सिंह नरुका व अलवर विधानसभा से भारतीय शक्ति दल के उम्मीदवार बच्चू सिंह बसेठ ने की| मंच संचालन संगठन के अलवर जिलाध्यक्ष राहुल सिंह शेखावत ने किया|

Share this:

Related Posts
Disqus Comments