बगड़ ग्राम काली पहाडी में जमुवाय माता की मूर्ति स्थापना पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गयी शोभा यात्रा टीले पर स्थित श्री करनी माता मंदिर से ग्राम के मुख्य मार्गो से होती हुये मंदिर स्थल पहुँची | आरम्भ में मंदिर परिसर में भक्त शायर सिंह शेखावत के सान्निध्य में पूजा अर्चना की गयी | शोभा यात्रा में फूलों से सजी जीप में जमुवाय माता की मूर्ति को विराजमान किया गया | मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद हवन का कार्यक्रम हुआ | हवन का कार्यक्रम प. सुभाष शर्मा के आचार्यत्व में हुआ |
मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोमवार को हुए जागरण में भजन गायकों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतिया दी | भजन गायक बलबीर बेदी , जानी राम बेदी & पार्टी ने माँ के भक्ति भरे भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया |
मंगलवार ३१ मार्च दोपहर ११ बजे को इस दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन जमुवाय माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ | प. सुभाष शर्मा व प्रकाश शर्मा के आचार्यत्व में भक्त शायर सिंह शेखावत व दादू द्वारा बगड़ के महा मंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज ने प्राण प्रतिष्ठा कराई | इससे पूर्व ग्राम के चोंक में महा मंडलेश्वर का ग्रामीण जनों द्वारा बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया | चौक से मंदिर स्थल तक बैंड बाजे के साथ लाया गया | और हवन की पूर्ण आहुति का कार्यक्रम संपन्न किया गया | इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु व एव
गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत , कनिष्ठ अभियन्ता जगदीश सिंह शेखावत ,डॉ नत्थू सिंह शेखावत आदि मुख्य थे | इस अवशर पर मंदिर के मुख्य पुजारी शायर सिंह शेखावत ने बताया की इससे पूर्व जमुवाय माता का मंदिर धमाणा धाम ग्राम भोडकी जिला झुंझुनू में व बड़ा व पुराना मंदिर जमुवाय रामगढ में स्थित है | अब इस मंदिर के बन जाने से आस पास के शेखावत भक्तो को देवी के दर्शनों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा | ज्ञात रहे की माँ जमुवाय शेखावत वंश की कुल देवी है |
(इस पोस्ट मे जो चित्र काम मे लिये गये है वह अस्थायी है मूल चित्र बाद मे मिलेन्गे तब दुबारा लगा दिये जायेन्गे । यह रिपोर्ट दैनिक भास्कर के शेखावाटी संस्करण में दिनांक ३० व ३१ मार्च को प्रकाशन के अधार पर लिखी गयी )
Home
जमुवाय माता
बगड़ ग्राम काली पहाडी
काली पहाड़ी ग्राम में जमुवाय माता के मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा