-->

Jul 19, 2008

शौर्य शक्र विजेता शहीद सुबेदार गुमान सिंह बैजूपाडा की मूर्ति का अनावरण

भूपेंद्र सिंह चुण्डावत, उदयपुर किरण
शहीद सुबेदार गुमान सिंह बैजूपाडा की प्रतिमा का अनावरण बुधवार दौसा में आबकारी एवं पर्यटन मंत्री श्री देवी सिंह भाटी ने किया गया। प्रतिमा अनावरण के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये श्री भाटी ने कहा कि शहीद गुमान सिंह ने शाहदत देकर न केवल अपने गाᆳव बैजूपाडा का बल्कि पूरे प्रदेश और राष्टᆭ का सिर गौरव से マᆳचा कर दिया। उन्होंने राजस्थान के वीर सपूतों की हजारों साल पुरानी परम्परा को शहीद गुमान सिंह ने निभाया है, जिसके लिए समाज व देश चिरकाल तक उन्हें याद रखेगा। आबकारी एवं पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वीर शहीदों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोडे+गी तथा शहीदों के परिवार को नियमानुसार सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। देश के पढे - लिखे बच्चों को पढाई के लायक काम नहीं मिलने पर कई बार वे असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते है। जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए पर्याप्त अवसर जुटाने के लिए प्रयासरत है। श्री भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर सभंव कोशिश कर रही है। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती सरोज कॅवर ने कहा कि यह वीर धरती महान है, जिसने शहीद गुमान सिंह जैसे बहादुरों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि शहीदों की माᆳ बहुत भाग्यशाली होती है। मातृभूमि की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। पर्यटन मंत्राी ने शहीद गुमान सिंह की माᆳ तथा पत्नी को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि २ जुलाई २००५ को जम्मू कश्मीर राज्य के राजोरी सैक्टर में थाना मण्डी इलाकें में आतंकवादियों से मुठभेड में मातश् भूमि की रक्षा के पुनीत कार्य में शहीद हो गये थे। बीसवीं राष्टᆭीय राइफल्स बेल्ट नम्बर ४३ धारक श्री गुमान सिंह को २१ मार्च २००७ मरणों परान्त राष्टपति द्वारा शौर्य चव् प्रदान किया गया जिसे इनकी धर्मपत्नी श्रीमती रमादेवी ने ग्रहण किया था।

Share this:

Related Posts
Disqus Comments