-->
Header Ads

Jul 21, 2008

ज्रयपुर के मेजर भानुप्रतापसिंह शहीद

ज्रयपुर के मेजर भानुप्रतापसिंह शहीद

Sidebar Ads
भूपेंद्र सिंह चुण्डावत, उदयपुर किरण
जम्मू.एलोसी के समीप आतंकवादियों से मुठभेड़ में आर्मी का एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही शहीद हो गए हैं। वहीं, तीन अन्य सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मेजर का नाम भानू प्रताप था और वह श्याम नगर, जयपुर का रहने वाला था। मेजर भानू प्रताप इन दिनों 43 आरआर में डेपुटेशन पर थे। शहादत पाने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिपाही का नाम संजीव कुमार था।
मिली जानकारी के मुताबिक राजौरी जिले के थानामंडी क्षेत्र में शहादरा शरीफ के समीप आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर 43 आरआर और जेएंडके पुलिस के जवानों ने शनिवार रात को इस क्षेत्र को घेर लिया। वहां जंगल में एक पुराने मकान में आतंकवादी छुपे हुए थे।जैसे ही जवानों ने मकान का दरवाजा तोड़ा, भीतर से आतंकवादियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी। मेजर भानू प्रताप और संजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। अभी बाकी जवान कुछ सोच पाते इससे पहले ही आतंकवादियों ने मकान के भीतर से एक ग्रेनेड फैंक दिया जिससे अफरतफरी मच गई। इस बीच आतंकवादी वहां से फरार हो गए। इस हमले में तीन जवान जावेद जाफर, ज्ञान प्रकाश और रविंद्र सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि सुरक्षा बलों ने रात को ही इस पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
Under Post Ads

Share this:

Related Posts
Disqus Comments