-->

Sep 15, 2008

शेखावाटी का राजनैतिक इतिहास

श्री रघुनाथ सिंह जी शेखावत ,काली पहाड़ी द्वारा लिखित " शेखावाटी का राजनैतिक इतिहास " एक अच्छी पुस्तक है जिसमे शेखावाटी की आदि काल से लेकर अब तक की राजनैतिक स्थिति , समय - समय पर इस भू भाग पर शासन करने वाले शासकों व उनके वंसजों एवम उनके द्वारा शासित ठिकानो के इतिहास पर अच्छा प्रकाश डाला गया है | पुस्तक के कुल 52 अध्याय व 11 परिशिस्ट है जिनमे इस प्रदेश की आदि काल से लेकर महाभारत तक की स्थिति का वर्णन है | इसके साथ ही शेखावाटी पर शासन करने वाले प्राचीन राजवंशों ,कायमखानी नबाबों व महाराव शेखा जी के 12 पुत्रों से चली उनकी विविध शाखा - उपशाखाओं सहित उनके ठिकानो व वंशजों का क्रमबद्ध विवरण है जो संभवत : इस पुस्तक का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग है जिसमे प्रायः सभी शेखावत शाखाओं प्रशाखाओं का व उनके ठिकानो का वर्गीकृत रूप से एकत्र परिचय मिल जाता है साथ ही शेखावत शासकों का केन्द्रीय सत्ता व जयपुर के शासकों के साथ सम्बन्ध ,शेखावाटी के प्रशिध युद्ध ,स्वतन्त्रता संग्राम में शेखावाटी का योगदान व शेखावाटी में किसान -जागीरदार संघर्ष आदि पर अच्छी जानकारी है जो इतिहास में रूचि रखने वालों के व इतिहास के शोध कर्ताओं के लिए उपयोगी है |

७५० प्रष्टों की यह पुस्तक " राजस्थानी ग्रंथागार , सोजती गेट जोधपुर फोन न. 9414243804 पर उपलब्ध है

Share this:

Related Posts
Disqus Comments