
जोधपुर (25जनवरी) श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक स्व.पु.श्री तन सिंह जी की जयंती बासनी स्थित जय भवानी नगर में मनाई गई | कार्यकर्म में उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया गया इस अवसर पर आयोजित समारोह में बोलते हुए क्षत्रिय युवक संघ के प्रान्त प्रमुख श्री प्रेम सिंह जी ने कहा कि स्व.पु. तन सिंह जी जैसा जीवन जीने का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए तभी संघ की कार्यप्रणाली की सार्थकता बढेगी | इस अवसर श्री गजेन्द्र सिंह महरोली , श्री माधो सिंह चाडी,श्री शिव सिंह राठोड ,श्री उम्मेद सिंह सेतरावा आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए |
पु.तन सिंह जी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें !