अपने संबोधन ने सुश्री राठौड़ ने क्षत्रियों से संगठित व सुशिक्षित होने का आव्हान किया | उन्होंने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने को कहा | हरियाणा की संसदीय सचिव सुश्री राठौड़ ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि यदि हमें हमारा खोया गौरव पुन: प्राप्त करना है तो सबसे ज्यादा शिक्षा पर ध्यान दें अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में कामयाब हों ,सुश्री राठौड़ ने सारण गांव में महाराणा प्रताप पुस्तकालय बनाने के लिए पूरा सहयोग करने व पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु जितना जरुरत हो उतना धन देने की भी घोषणा की |
ज्ञात हो कि आज सुश्री राठौड़ द्वारा फरीदाबाद के सारण गांव चौक पर महाराणा प्रताप पुस्तकालय का उदघाटन करना तो जो कतिपय कारणों से टालना पड़ा |

सभा को संबोधित करते हुए युवा क्षत्रिय नेता व पलवल कांग्रेस अध्यक्ष डा.हरेंद्रपाल सिंह सामाजिक एकता पर बल दिया |



ग्लोबल होता राजस्थानी साफा | ज्ञान दर्पण
मेरी शेखावाटी: आकाल को आमंत्रित करते है ये टोटके
ताऊ डाट इन: ताऊ पहेली - 86