राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रत्येक दिन देशभर से राजपूत समाज के लोग किसी न किसी कार्य से पधारते है । चाहे वह उनका व्यक्तिगत कार्य हो या सामाजिक । कोई अपने बच्चो को परिक्षा दिलाने आते है तो कोई नोकरी की तलाश में । कोई राजनैतिक कार्य से तो कोई स्थानान्तरण हेतु , कोई रिश्तेदार की शदी मे तो कोई बच्चो का रिश्ता ढूढने । काम चाहै कुछ भी रहै जयपुर मे ठहरने के लिए उपयोगि व सस्ते स्थान की आवश्यकता महसूस हो रही है।
देशभर के लगभग सभी बडे शहरो मे ऐसे भवन है जहां आम राजपूत रूक सकता है इसी तर्ज पर देश की अग्रणी राजपूत वैवाहिक सस्था जोग संजोग डाट काम ने जयपुर मे समाज के प्रत्येक वर्ग को समर्पित अतिथि भवन जोग संजोग राजपूत भवन खोलने का निण्रय किया । शहर की पाश कालोनी वैशाली नगर स्थित इस भवन मे 13 कमरे मय कूलर , दो बडे हाल , 20 बाथरूम मय गीजर की सुविधा है । शहर के सभी प्रमुख स्थानो के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है । इस भवन मे परिवार सहित रूकने के लिए पूर्णत अलग व सुविधातनक व्यवस्था उपलब्ध करने का प्रयास किया गया है । डाईक्लीन किए हुए बिस्तर उपलब्ध कराऐ जाऐगें ।
सभी वर्गा को ध्यान में रखते हुए अन्य होटलो या गेस्ट हाउस के मुकाबले अत्यन्त ही सामान्य शुल्क मे व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी । इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु आवश्यक न्यूनतम शुल्क ही लिया जायेगा ।
इस साफ सुथरी , शान्तिपुर्ण व सुविधाजनक व्यवस्था का उपयोगा करने हेतु शुल्क इस प्रकार है
175 रू प्रति व्यक्ति प्रति रात
400 रू प्रति कमरा , तीन व्यक्ति प्रति रात
550 रू प्रति कमरा , चार...
पधारे हुए समाज बन्धुओ के समान की सुरक्षा हेतु लोकर भी उपलब्ध होगें जो निशुल्क व्यवस्था है । इस समाज उपयोगी भवन मे रूकने हेतु आप कार्यालय मे फोन कर पहले स्थान बुक कराए तथा अपने साथ आपका वैध परिचय पत्र जरूर लेकर पधारे |
Email : mail@jogsanjog.com
Phone : 0141 2352751 , 098873 80511 , 098281 64177
Website : http://www.jogsanjog.com
Address : 62. Officers Campus Ext.Opp Sanskar School Sirsi Road, Jaipur, India 302012