पुर्व केन्दीय मंत्री स्व श्री कल्याण सिंह कालवी की19 वी पुण्य तिथि को श्री राजपूत करणी सेना ने प्रदेश भर में स्मति दिवस के रूप मे मनाया । सेना के प्रदेश संयोजक श्याम प्रताप सिंह इटावा ने बताया कि प्रात 8 बजे सेना के जिला कार्यालय मे स्म्रति सभा रखी गयी जंहा स्व कालवी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कार्यालय स्थित उघान मे वक्षारोपण किया गया ।। सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने कहा कि स्व कालवी सक्रिय राजनेता होते हुए भी सदेव समाज के साथ खडे नजर आए चाहे वह भु स्वामि आन्दोलन हो , चाहे जोधपूर मे चोपासनी बचाओ आन्दोलन , चाहे दिवराला सती हो या भवानी निकेतन पर समाज के अधिकार कि लडाई । युवा वर्ग उनके दिखाए रास्ते पर चलने की श्ापथ ली ।
सेना की जिला ईकाइ के मंजीत सिंह चौहान व झब्बर सिंह राठौड के नेतत्व मे खातीपुरा स्ितथ मरूधर हास्पिटल मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया युवाओ ने अति उत्साह दिखाते हुए 186 युनिट रक्तदान किया जिसे जरूरत मंदो को दिया जाएगा । शिविर मे मुख्य तौर पर काग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत , श्री प्रताप फाउडेश्न के सयोजक महावीर सिंह सरवडी , श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोटवाडा , सचिव बलबीर सिंह हाथोज कग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह बुटाटी व युवा भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी पधारे ।
Home
kalyan singh kalvi
karni sena
News
राजपूत नेता
समाचार
पुर्व केन्दीय मंत्री स्व श्री कल्याण सिंह कालवी को 19 वी पुण्य तिथि पर याद किया करणी सेना ने किया रक्तदान