
सेना की जिला ईकाइ के मंजीत सिंह चौहान व झब्बर सिंह राठौड के नेतत्व मे खातीपुरा स्ितथ मरूधर हास्पिटल मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया युवाओ ने अति उत्साह दिखाते हुए 186 युनिट रक्तदान किया जिसे जरूरत मंदो को दिया जाएगा । शिविर मे मुख्य तौर पर काग्रेस नेता विक्रम सिंह शेखावत , श्री प्रताप फाउडेश्न के सयोजक महावीर सिंह सरवडी , श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोटवाडा , सचिव बलबीर सिंह हाथोज कग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह बुटाटी व युवा भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी पधारे ।

