-->

Jan 26, 2013

गणतंत्र दिवस पर भी गूंजा मेट्रो रेल द्वारा विस्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा मुद्दा

फरीदाबाद : राजकुल सांस्कृतिक समाज द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर सेक्टर आठ स्थित महाराणा प्रताप भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत समारोह के मुख्य अतिथि पीपुल्स फॉर एनिमल्स के नेता और फरीदाबाद के प्रतिष्ठित समाजसेवी मनधीर सिंह मान द्वारा झंडा रोहण करने के बाद नन्हें मुन्ने स्कूली छात्रों द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया|

संस्थान के अध्यक्ष श्रीराम रावत ने अपने उद्बोधन में समारोह में आये अतिथियों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की| निगम पार्षद कुलदीप तेवतिया ने महाराणा प्रताप भवन के पास मुख्य मार्ग का नामकरण निगम द्वारा महाराणा प्रताप के नाम करवाने का वादा करने के साथ ही समाज के लोगों से कहा कि आप चाहे तो अभी से इस मार्ग पर महाराणा प्रताप के नाम का नामपट्ट लगवा सकते है वे निगम की अगली बैठक में मार्ग का नामकरण व फरीदाबाद में महाराणा की प्रतिमा लगवाने का प्रस्ताव पास करवा देंगे|

पार्षद जगन डागर ने भी अपने उद्बोधन में महाराणा के व्यक्तित्व को चमत्कारी बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने पर बल दिया साथ ही कहा कि महाराणा प्रताप के नाम पर बनने वाले किसी भी भवन व स्मारक में वे दिल खोलकर आर्थिक व अन्य मदद करेंगे| इस अवसर पर प्रदीप राणा व हुकुम सिंह भाटी ने भी अपने संबोधन में सभी आगुन्तकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी|

समारोह के मुख्य अतिथि मनधीर सिंह मान ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे आज ऐसे समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर गौरव महसूस कर रहे है जिस समाज ने समाज की छतीस बिरादरियों का वर्षों तक सफल नेतृत्व किया और आज भी इसमें सबल है| श्री मान ने फरीदाबाद के राजपूत समुदाय के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने व समुदाय के किसी भी कार्य के लिए हर वक्त तत्पर रहने का वादा किया|

संस्थान के पदाधिकारी व मंच संचालक श्याम सिंह तंवर ने कार्यक्रम में दिल्ली मेट्रो रेल द्वारा कश्मीरी गेट स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा हटाने का मुद्दा उठाते हुए मेट्रो द्वारा किये गए गैरजिम्मेदाना पूर्ण कार्य के प्रति रोष जताया| साथ ही मेट्रो रेल प्रशासन से महाराणा की प्रतिमा जल्द से जल्द पुन:स्थापित करने की मांग की|

समारोह में रंगारंग नृत्य व संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को संस्थान व मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक वितरण भी किया गया|

आखिर में महाराणा प्रताप भवन के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मुख्य अतिथि मनधीर सिंह मान के साथ ही पार्षद जगन डागर व समाजसेवी प्रदीप राणा ने एक एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी|

समारोह की खास बात यह रही कि राजपूत समाज व राजपूत संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले श्री मान के अलावा मुख्य वक्ता पार्षद जगन डागर व पार्षद कुलदीप तेवतिया जाट समुदाय से थे अत: यह समारोह सामाजिक समरसता का एक शानदार व अनूठा उदाहरण रहा| अन्य जातिय संगठनों को भी इस तरह के सामाजिक समरसता वाले आयोजन करने की इस समारोह से प्रेरणा लेनी चाहिए|

Share this:

Related Posts
Disqus Comments