विजयदशमी के पावन पर्व के अवसर श्री राजपूत करणी सेना जयपुर जिला की ओर से प्रधान कार्यालय में सायं 5 बजे शस्त्र पुजन का आयोजन किया गया । सेना के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला बताया कि प्रति वर्ष इस दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसी कडी में आज जयपुर शहर के करणी सैनिक अपने अस्त्र व शस्त्रो के साथ एकत्रित हुए , यहां मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने आर्चाय श्री विमलेश जी महाराज ने शस्त्रो की विधि विधान से पुजा अचर्ना कर महाआरती की। दिवराला ने बताया कि क्षत्रिय कुल में शस्त्र पुजन का अत्यधिक महत्व है , शस्त्र शौर्य , सम्मान व बलिदान का प्रतिक है तथा ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से आज की युवा पीढी को इन शौर्य गाथाओ से रूबरू कराया जा रहा है ।
-
Shyam Prarap Singh Etawa
Pradesh Sanyojak
Shri Rajput Karni Sena
शेखावाटी से जुड़े हुए हिन्दी ब्लोगर (परिचय )
देवालयों की रक्षार्थ शेखावत वीरों का आत्मोत्सर्ग |