श्री राजपूत करणी सेना करेगी श्रधासुमन अर्पित
जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह जी की ३२४ वी जयंती को श्री राजपूत करणी सेना गौरव दिवस मनाने जा रही है ! सेना के जयपुर जिला अध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने बताया की कल दिनांक ३ नवम्बर को झोटवाडा स्थित जिला कार्यालय मे प्रात ९ बजे श्र्धासुमन अर्पित करेंगे ! दिवराला ने बताया की विश्व प्रसिद्ध शहर गुलाबी नगर की स्थापित्य कला व इसकी बसावट मे सवाई जय सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान है , उनकी दूरदर्शिता ने ही जयपुर को एक अलग पहचान दिलाई ! जयपुर वासियों को उन पर गर्व है इसी लिए उनकी जयंती को करणी सेना गौरव दिवस के रूप मे मनाने जा रही है ! समारोह मे सेना के प्रदेश संयोजक श्याम प्रताप सिंह इटावा , प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना सहित सेना के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ! दिवराला ने बताया की साय ७ बजे स्टेचू सर्किल पर करणी सेना की ओर से घी के दीपक जलाये जायेंगे !
--
Shyam Prarap Singh Etawa
Pradesh Sanyojak
Shri Rajput Karni Sena
9887380511