-->
महाराजा सवाई जय सिंह जी की ३२४ वी जयंती
श्री राजपूत करणी सेना करेगी श्रधासुमन अर्पित
जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह जी की ३२४ वी जयंती को श्री राजपूत करणी सेना गौरव दिवस मनाने जा रही है ! सेना के जयपुर जिला अध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने बताया की कल दिनांक ३ नवम्बर को झोटवाडा स्थित जिला कार्यालय मे प्रात ९ बजे श्र्धासुमन अर्पित करेंगे ! दिवराला ने बताया की विश्व प्रसिद्ध शहर गुलाबी नगर की स्थापित्य कला व इसकी बसावट मे सवाई जय सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान है , उनकी दूरदर्शिता ने ही जयपुर को एक अलग पहचान दिलाई ! जयपुर वासियों को उन पर गर्व है इसी लिए उनकी जयंती को करणी सेना गौरव दिवस के रूप मे मनाने जा रही है ! समारोह मे सेना के प्रदेश संयोजक श्याम प्रताप सिंह इटावा , प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना सहित सेना के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे !
दिवराला ने बताया की साय ७ बजे स्टेचू सर्किल पर करणी सेना की ओर से घी के दीपक जलाये जायेंगे !
--
Shyam Prarap Singh Etawa
Pradesh Sanyojak
Shri Rajput Karni Sena
9887380511
Share this: