-->

Oct 24, 2013

राजस्थान इकाई गठित करने को भारतीय शक्ति दल की मंथन बैठक संपन्न

जयपुर : 24 अक्टूबर ! भारतीय शक्ति दल की केन्द्रीय कार्यकारणी व पार्टी की वैचारिक क्रांति दल के वरिष्ठ सदस्यों की राजस्थान में पार्टी इकाई गठित कर राज्य में पार्टी की राजनैतिक गतिविधियों को बढ़ा पार्टी को सशक्त बनाने हेतु होटल मधुबन पैलेस में एक वैचारिक मंथन बैठक संपन्न हुई|

बैठक में पार्टी के केन्द्रीय वरिष्ठ सदस्यों, जयपुर में पार्टी के विचारधारा से जुड़े वरिष्ठ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने इस सम्बन्ध में पाटन के राव दिग्विजय सिंह जी तंवर को पार्टी की विचार धारा के बारे में विस्तार से अवगत कराया व बेदाग छवि के मालिक व वैचारिक रूप से सुलझे राव साहब को राज्य में पार्टी अध्यक्ष बन मार्गदर्शन करने का आग्रह किया| पार्टी की विचारधारा को अपनी सोच के अनुरूप मानते हुए व प्रभावित हो राव साहब पाटन ने कुछ चिंतन मनन कर निर्णय लेने के लिये कुछ समय माँगा| ज्ञात हो भारतीय शक्ति की केन्द्रीय कार्यकारणी के वरिष्ठ सदस्यों का एक दल २३ अक्टूबर को देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति स्व.श्री भैरोंसिंह जी शेखावत की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने जयपुर आया था| साथ ही भारतीय शक्ति दल राजस्थान विधान सभा चुनावों में २० से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है|

Share this:

Related Posts
Disqus Comments