16/03/2014 आज श्री राजपूत युवा परिषद सीकर की कार्यकारणी का विस्तार किया गया
युवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह करीरी ओर जिलाध्यक्ष लोकेश सिंह राठोड के द्वारा कार्यकरणी का विस्तार किया गया जिससे सीकर जिले मे परिषद् की सामाजिक सक्रियता बढ़ाते हुये यह तय किया गया है की संगठन का उद्देश्य क्षत्रिय समाज में प्रसारित कर निस्वार्थ भाव सामाजिक कार्य करने हेतु सभी सदस्यों से प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा अनुरोध किया गयाl सीकर जिला कार्यकरणी इस तरह है:-जिला संयोजक एडवोकेट भवानी सिंह ढोलास
जिला उपाध्यक्ष चन्दन सिंह भगवानपूरा
जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह सबलपुरा
जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बिराणीया
जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कुकनवाली
शहर अध्यक्ष आनन्द सिंह तारपुरा
शहर उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बड़ी पूरा
सभी नव निर्वाचित सदस्यों को श्री राजपूत युवा परिषद की तरफ से हार्दिक बधाई ओर सुभकामना