-->

Jul 22, 2018

Rajput Rishte the Free Rajput Matrimony Service to Find Rajput Brides Grooms

Rajput Matrimony - Find Rajput Brides, Grooms, Free Rajput Matrimonial Site of India. क्षत्रिय समाज की प्रतिष्ठित पत्रिका शौर्य गर्जना ने राजपूत समाज के शादी योग्य लड़कों, लड़कियों के लिए उनके स्तर के योग्य वर वधु की तलाश के लिए Rajput Rishte.com के नाम से Rajput Matronial Website लाँच की है| शौर्य गर्जना टीम ने यह Rajput Matrimony वेब साईट सम्पूर्ण भारत के क्षत्रिय सको ऑनलाइन वैवाहिक सेवा उपलब्ध करायेगी| आपको बता दें अभी तक देश में समाज की कोई भी ऐसी Rajput matrimony website नहीं थी जो देशभर के क्षत्रिय समाज को इस तरह की सेवा दे सके| वैवाहिक समस्या के समाधान के लिए अब तक बड़े शहरों में रहने वाले राजपूत स्थानीय संस्थाओं द्वारा आयोजित yuvak yuvti parichay sammelan पर ही निर्भर रहते आये है|



ज्ञात हो इन परिचय सम्मेलनों में जहाँ शादी योग्य बच्चों का पंजीकरण कराने के नाम पर संस्थाएं मोटा शुल्क लेती है वहीं इस सम्मेलनों के लिए समाज के दान दाताओं का तगड़ा धन खर्च होता रहा है| इतना खर्च होने के बावजूद राजपूत अभिभावकों की अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी चुनने की समस्या  वहीं की वहीं बनी हुई थी| शौर्य गर्जना प्रबंधन ने इस समस्या को समझते हुए, इसे सुलझाने के लिए online exclusive rajput matrimonial service की शुरुआत की | पत्रिका द्वारा शुरू की गई यह सेवा rajput rishte के नाम से शुरू की गई है|

इच्छुक राजपूत बंधू अपने शादी योग्य बच्चों का इस वेब साईट पर मुफ्त पंजीकरण करवा सकते हैं|



Share this:

Related Posts
Newest Post
Disqus Comments